खगडि़या, मई 12 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनमनखी रोड में रविवार को सड़क हादसे में बाइक सवार सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में शहर के आवास बोर्ड निवासी 22 वर्षीय छोटू कुमार, 25 वर्षीय दुर्गेश कुमार व साइकिल सवार मोरकाही थानां क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी राकेश कुमार शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार बाइक से साइकिल में धक्का लगने के बाद यह घटना हुई। जिसमें दो बाइक सवार सहित तीन लोग घायल हो गए। जिसे आसपास के लोगो द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया। इधर मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...