रामपुर, अक्टूबर 3 -- पटवाई, संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि,उसका साथी घायल हो गया ।हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं,घायल को उपचार केलिए भर्ती कराया गया है। पटवाई थाना क्षेत्र सोनकपुर गांव निवासी सुरेंद्र और अजीमनगर निवासी अरविंद बाइक पर सवार होकर रामपुर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एक वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गया। हादसे के बाद दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।वहां सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि,अरविंद का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...