खगडि़या, दिसम्बर 6 -- गोगरी (खगड़िया), एक संवाददाता। गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर मुख्य सड़क पर चार पहिया वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार देर रात्रि की है। मृतक की पहचान स्थानीय रामपुर पंचायत के फतेहपुर गांव निवासी ओमप्रकाश उर्फ लालो पंडित के 35 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है। मिथुन राज मिस्त्री का काम करता था। वहीं घटना में घायल ब्रह्ह्मदेव पंडित का पुत्र धर्मवीर कुमार को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल, गोगरी में भर्ती कराया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया। रामपुर सरपंच नूर आलम ने बताया कि दोनों युवक जमालपुर बाजार से एक शादी समारोह में भाग लेकर देर रात्रि बाइक पर सवार होकर अपने घर फतेहपुर गां...