मऊ, नवम्बर 11 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की शाम को गोरखपुर-मऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के हिकमा के पास बाइक और चार पहिया वाहन में भिड़त हो गई। इसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत इटौरा डोरीपुर निवासी 27 वर्षीय सोनू अपने दो दोस्त 25 वर्षीय विजय के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान हिकमा मोड़ के पास पहुंचते ही घोसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन से भिड़न्त हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए नजदीक के स्वास्थ्य ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान सोनू निगम की मौत हो गई। जबकि विजय का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...