बुलंदशहर, दिसम्बर 28 -- कोतवाली क्षेत्र में ककोड़ रोड स्थित गांव दुलहेरा में सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। युवक की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों ने गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।ककोड़ क्षेत्र के गांव रोनी निवासी मोहित भाटी शनिवार की रात बाइक से सिकंदराबाद से गांव लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि रात करीब नौ बजे गांव दुल्हैरा में बाइक सवार के सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। घायल को उपचार के लिए सिकंदराबाद के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास मिले कागजात के आधार के पर उसकी शिनाख्त हुई। बताया जाता है कि गांव दुल्हैरा में मोड़ पर बाइक के पोल से टकराने के कारण हादसा हुआ। मृतक मोहित तीन बहनों का इकलौता भाई...