भदोही, नवम्बर 16 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बेरासपुर में चकपड़ौना इब्राहिमपुर मार्ग पर रविवार को सुबह हुए सड़क हादसे में बाइक सवार गुड्डू बनवासी 30 वर्ष निवासी बरछाए मिर्जामुराद की मौत हो गई। जबकि उसका मामा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मामा झुरी बनवासी 35 वर्ष गुलौरी गांव का निवासी बताया गया। बाइक सवार युवक की मौत से पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि बरछाए निवासी गुड्डू अपने मामा झूरी के घर आया था। दोनों सुबह बाइक पर बेरासपुर की ओर गए थे। वापस लौटते समय बेरासपुर के पास उनकी बाइक में चारपहिया वाहन चालक ने टक्कर मार दिया। हादसे में मामा-भांजा घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल गुड्डू व उसके मामा को अस्पताल ले जाया गया। जहां, चिकित्सक ने गुड्डू मृत घोषित कर दिया। गुड्डू दो बच्चों का पिता था। दुर्घटना की सूचना प...