रामपुर, जनवरी 14 -- सड़क दुर्घटना में पीआरडी जवान की मौत हो गई। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना क्षेत्र के गांव लक्ष्मी नगर निवासी मनजीत सिंह सोमवार को किसी काम से बाइक से दढ़ियाल गया था। शाम के समय वह दढ़ियाल से अपने घर लौट रहा था। गांव सरकथल के किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल मनजीत सिंह को लोगों ने एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी पहुंचाया। टांडा सीएचसी में चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के तुरंत ही बाद उसे जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटी एक छह माह तथा दूसरी दो वर्ष छोड़ गया है। सूचना पर सभी का रो-रोकर बुरा ...