खगडि़या, दिसम्बर 30 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थानान्तर्गत जालिमबाबू टोला के निकट एनएच 31 पर सोमवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों में मानसी नगर पंचायत के चकहुसैनी निवासी धरनीधर राम का 22 वर्षीय अंकित कुमार व बालाराम यादव का 21 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों दोस्त मानसी से खगड़िया बाजार जा रहा था। वहीं पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ठोकर मारकर फरार हो गया। जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मानसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपना रही है। घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन सहित चालक भागने में सफल रहे। मृतक के परिजन ने बताया कि अंकित कुम...