पीलीभीत, फरवरी 25 -- सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। दियोरिया कोतवाली क्षेत्र के गांव मुड़िया ता. पसगवां निवासी विवेक कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसके पिता राम देव और चाचा शेर बहादुर बाइक से बीसलपुर से वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी पिपरिया संजरपुर के पास तेज गति से आ रही बाइक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जहां से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसके पिता राम देव की मौत हो गई। विवेक कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...