सहारनपुर, दिसम्बर 7 -- बिहारीगढ़। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर नानकगढ़ फ्लाईओवर के पास रविवार को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद पुलिस की मदद से युवकों को फतेहपुर सीएचसी में पहुंचाया लेकिन गंभीर हालत में दोनों युवकों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजनों ने एक घंटे तक नेशनल हाइवे जाम रखा। बताया जा रहा है कि यह हादसा सर्विस लेन पर बाइक के खंभे से टकराने से हुआ। हादसे के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अतिरिक्त फोर्स ने करीब एक घंटे की समझाइश के बाद जाम हटवाया और यातायात बहाल किया। पुलिस के अन...