देवरिया, नवम्बर 18 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। रिश्तेदारी से लौट रहे बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गौरीबाजार के सांडा निवासी अशोक प्रसाद (40) पुत्र रामू प्रसाद सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदारी में ककवल गए थे। देर शाम बाइक से घर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि गौरीबाजार-हाटा मार्ग पर पांडेय भिस्वा के समीप पहुंचे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रहा किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप घायल हो गया। आसपास लोगों ने एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर होने पर चिकित्सकों ने घायल बाइक सवार क...