समस्तीपुर, दिसम्बर 9 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के दलसिंहसराय-सिंघियाघाट मुख्य पथ एसएच 88 पर कल्याणपुर कोल्ड स्टोरेज के निकट सोमवार की देर रात सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों का मदद से आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे का उपचार जारी है। मृतक की पहचान केराई वार्ड-2 के मुसहरा निवासी रामानंद राय के पुत्र सुजीत कुमार (24) के रूप में की गई है। वहीं जख्मी युवक बैजनाथ राय का पुत्र बबलू कुमार (20) बताया गया है। फिलहाल उसका इलाज समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में जारी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों बाइक से अपने रिश्तेदार के यहां से लौट कर घर आ रहे थे। इसी बीच कल्याणपुर कोल्ड स्टोरेज के निकट मोड़ पर अज्ञात पिकअप वाहन ने चकमा ...