मधुबनी, दिसम्बर 4 -- मधेपुर/झंझारपुर,निसं/ निप्र। भैरवस्थान थाने के बनौर गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मियों को झंझारपुर अनुमंडलअस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का उपचार किया। गंभीर रूप से जख्मी एक महिला का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घायलों में भैरवस्थान के खैरा गांव निवासी 63 वर्षीय रामविलास कामत उनकी 62 वर्षीया पत्नी सागर देवी तथा 69 वर्षीय टिंकू लाल कामत शामिल हैं। घायल राम विलास कामत ने बताया कि रुद्रपुर थाना के ननौर चौक स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां से इलाज कराकर वे लोग एक ही बाइक से अपने घर खैरा लौट रहे थे। इसी दौरान बनौर गांव के पास एक बकरी अचानक सामने आ गई। जिसे बचाने के द...