दरभंगा, जनवरी 28 -- अलीनगर/घनश्यामपुर, हिटी। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पुनहद गांव निवासी कन्हैया प्रसाद सिंह की पुत्री शिल्पी कुमारी (19) सोमवार की सुबह अपने चचेरे भाई अनुपम कुमार सिंह के साथ बाइक से परीक्षा देने बहेड़ा कॉलेज जा रही थी। घने कोहरे के कारण सड़क सुनसान थी। अचानक अलीनगर ओपी क्षेत्र के एसएच पर गोसबा घाट पुलिया के पास अलीनगर की तरफ से आ रहे बेलगाम ट्रक ने धुंध के बीच बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया। इससे शिल्पी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई अनुपम उर्फ गोलू गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चालक ट्रक मोड़कर बेनीपुर की ओर भाग निकला। अचानक ट्रक को मोड़ने से सब्जी लदा टेंपो ढाला सड़क किनारे पलट गया। सड़क दुर्घटना के बाद पीछे से बाइक से आ रहे गांव के केशव कुमार ने शिल्पी के घर के लोगों को हादसे की जानकारी दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए तथा ग...