बागपत, जनवरी 30 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव के पास हाइवे क्रॉस कर रही 11 वर्षीय बच्ची के पोस्टमार्टम में देरी होने पर परिजनों ने कोतवाली पर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टरों से संपर्क कर मृतका का पोस्टमार्टम कराया। हरियाणा के जनपद सोनीपत के बहालगढ़ निवासी संजय की बेटी 11 वर्षीय शिवानी बुधवार शाम ग्राम सरूरपुर कलां के निकट दिल्ली-सहारनपुर हाईवे क्रास कर रही थी। इसी दौरान वहां से तेज गति से गुजर रहे ट्रक की चपेट में बच्ची आ गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसको जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने मृतका बच्ची के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था, लेकिन गुरुवार की सुबह 11 बजे तक भी शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ। जिसके विरोध में परिजनों ने कोतवाली पर हंगामा ...