अंबेडकर नगर, जून 4 -- सद्दरपुर, संवाददाता। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के गुवांव के पूर्व प्रधान और उनकी पत्नी सड़क हादसे में घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पूर्व प्रधान की पत्नी को रेफर कर दिया गया। मंगलवार की देर रात्रि इलाज के दौरान पूर्व प्रधान की पत्नी की मौत हो गई। उनकी मौत से गांव में शोक का माहौल छा गया है। टांडा विकास खंड के ग्राम पंचायत गुवांव के पूर्व प्रधान दिलीप वर्मा बीते मंगलवार को अपनी पत्नी प्रतिमा वर्मा (47) के साथ मोटरसाइकिल से जहांगीरगंज जा रहे थे कि रास्ते में इंदईपुर में एक अन्य मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल से गिरकर प्रतिमा वर्मा घायल हो गईं। सबसे पहले उन्हें अकबरपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें ट्रामां सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजन ल...