रामपुर, जुलाई 4 -- रामपुर। गंज थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी जावेद खां उर्फ बब्बू खां शहजादनगर थाना क्षेत्र के पुरैना गांव के पूर्व प्रधान थे। वह गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ मिलक के खाता नगरिया में एक रिश्तेदार के घर गए थे। गुरुवार देर रात दोनों बाइक पर सवार होकर रामपुर जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पूर्व प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि,पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...