लखीमपुरखीरी, मई 12 -- निघासन। इलाके के लुधौरी गांव से रविवार को अपनी मां की दवा लेने जा रहे पूर्व प्रधान की गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे गाड़ी में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पूर्व प्रधान की मां ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इसमें सवार तीन लोग जख्मी हो गए। कोतवाली क्षेत्र के लुधौरी निवासी पूर्व प्रधान लेखराम भास्कर की अस्सी साल की मां फूलादेवी का कूल्हा टूट गया था। रविवार को वह उनको दवा के लिए ओमनी वैन से पूरनपुर ले जा रहे थे। वैन में उनके साथ घर के अन्य सदस्य भी सवार थे। शाहजहांपुर जिले के खुटार के पास बेकाबू हुई वैन सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इससे इसमें सवार लहबड़ी जायसवाल की मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लेखराम भास्कर की मां फूलादेवी की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। गाड़ी में बैठी कविता भास्कर...