बागपत, अप्रैल 20 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर सिसाना गांव के पास शनिवार की रात दो बाइकों के बीच हुई भिडंत में पीआरडी जवान की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप में घायल हो गए। घायलों में एक युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं, पुलिस ने मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। हादसे के बाद से मृतक पीआरडी जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सिसाना गांव निवासी पीआरडी जवान अनुज की ड्यूटी मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में चल रही थी। शनिवार शाम वह अपने साथी अंकित उर्फ जॉनी के साथ बाइक पर सवार होकर बागपत आया था। रात करीब दस बजे बागपत से वापस लौटते समय सिसाना गांव में पहुंचा, तो सामने से रांग साइड आ रही बाइक ने उनके बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही बाइक सवार पीआरडी जवान अनुज की मौके पर ही मौ...