भभुआ, जून 3 -- कार के धक्के से स्कूटी पर बैठे तीनों उछलकर चले गए नहर के चाट में सिर, घुटना, जांच, पैर, हाथ व कमर में लगी है चोट, सदर अस्पताल गए (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव-भगवानपुर पथ में बेलांव बाजार के पास मंगलवार को कार व स्कूटी के बीच हुई टक्कर में पिता-पुत्र व पोता घायल हो गए। घायलों में 50 वर्षीय छोटेलाल साह, इनके पुत्र 27 वर्षीय संदीप कुमार व पोता 10 वर्षीय सैराज कुमार शामिल हैं। घटना की सूचना पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस भेजी गई। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रमेश कुमार व डॉ. निरज कुमार ने तीनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हें एंबुलेंस से लेकर भभुआ चले गए। डॉ. रमेश कुमार ने बताया कि छोटेलाल के सिर, दाया घुटना व जांघ में तथा संदीप की दायींं...