मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- मिर्जापुर। जिले के अलग-अलग स्थानों पर रविवार हुए सड़क हादसे में पशुपालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पशुपालक अपने मवेशी पानी देने जा रहे थे। उसी दौरान ट्रैक्टर-ट्राली ने रौंद दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया है। लालगंज संवाद अनुसार क्षेत्र के कटाई गांव निवासी 55 वर्षीय बिरजू कोल पशुपालक थे। वह घर के पास ही सड़क किनारे अपने मवेशी को बांध रखे थे। दोपहर मवेशियों को पानी देने के लिए गए थे। उसी दौरान हलिया की ओर जा रहे तेज रफ्तार ईंट लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में बिरजू आ गए, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जख्मी बिरजू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में...