मधुबनी, अप्रैल 20 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। पिछले 12 घंटों के दौरान अलग अलग चार जगहों पर हुई सड़क हादसा में 10 लोग घायल हुए हैं। जिनमें चार की हालत काफी गंभीर बताई गई है। उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। हालांकि दो जख्मी डीएमसीएच नहीं जाकर सकरी के एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं। अन्य घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में ही किया गया है। झंझारपुर थाना क्षेत्र के गोधनपुर नाका चौक पर शनिवार को सुबह करीब आठ बजे दो बाइक आपस मे टकरा गई। जिसमें आरएस थाना के दीप गांव के अब्दुल बकर पमरिया के 25 वर्षीय पुत्र मो जाहिद पमरिया एवं मधुबनी के नीलबाग के रहने वाले पति-पत्नी 30 वर्षीय जगन्नाथ यादव व 22 वर्षीय पिंकी देवी घायल हो गए। तीनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जंहा मो जाहिद पमरिया व जगन्नाथ यादव...