बोकारो, जून 5 -- कसमार थाना क्षेत्र के बगियारी मोड़ में बुधवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जामकुदर निवासी विनोद महतो के शव के साथ दोपहर करीब तीन बजे सड़क जाम कर दिया। करीब चार घंटे बाद मौके पर पहुंचे कसमार सीओ प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी भजनलाल महतो, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, प्रमुख नियोती कुमारी, जेएलकेएम नेत्री पूजा महतो की उपस्थिति में ग्रामीणों व परिजनों के साथ वार्ता हुई। वार्ता में पुलिस द्वारा जिस वाहन के धक्के से विनोद की मौत हुई, उसे जल्द जब्त करने, आश्रित को मुआवजा व अन्य सरकारी सुविधा दिलाने का आश्वासन तथा दाह-संस्कार के लिए तत्काल दस हजार रुपये देने के बाद जाम हटा। मालूम हो कि मंगलवार को एक अज्ञात बोलेरो के धक्के से जामकुदर निवासी विनोद महतो (50 वर्षीय) की उस समय मौत हो गई, जब वे अपनी पत्नी कुसुम देवी के साथ बैंक जा रहे थे। बुधवार...