रायबरेली, मई 9 -- डलमऊ, संवाददाता। डलमऊ-जगतपुर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार पति की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी व भतीजी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर मृतक के घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। लालगंज कस्बे के साकेत नगर मोहल्ले के रहने वाले अनिल कुमार (50) अपनी पत्नी श्यामादेवी (45) और भतीजी दिव्यांशी (8)के साथ बीते गुरुवार को टिकथासराय गांव में निमंत्रण में गए थे। शुक्रवार को टिकथासराय गांव से अपनी ससुराल कंधरपुर गांव जा रहे थे। तभी घर से चंद कदम पहले उन्होंने बाइक सड़क के किनारे रोक ली। इसी बी...