बाराबंकी, सितम्बर 22 -- रामनगर। थाना क्षेत्र के लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात एक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने दोनो घायलों को एम्बुलेंस से रामनगर सीएचसी भिजवाया। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रामनगर थाना क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 12 बजे कटियारा मोड़ के पास एक कार में किसी बड़े वाहन चालक ने टक्कर मार दी। इसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार जितेंद्र प्रताप सिंह (40) पुत्र भानु प्रताप सिंह व आलोक सिंह (41) पुत्र साहबदीन सिंह निवासी ग्राम भखला सिद्धकला, थाना फखरपुर, जनपद बहराइच के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सीएचसी रामनगर भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस घट...