मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- कस्बे के कांधला रोड पर रविवार की देर रात्रि में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिए। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव विज्ञाना निवासी 22 वर्षीय जुनैद पुत्र इरफान व गांव गढ़ी सखावतपुर निवासी बुढ़ाना 18 वर्षीय दुष्यंत उर्फ अभय राणा अपनी-अपनी बाइकों पर सवार होकर देर रात्रि में बुढ़ाना से अपने गांव जा रहे थे। कांधला रोड पर सब्जी मंडी के निकट घोड़ा बुग्गी को ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। दोनों बाइक सवार घायलों की सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने जुनैद को मृत घोषित कर दिया और अभय राणा की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर...