पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पूरनपुर। दो अलग अलग हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। एक बच्ची घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दी गई है। बेकाबू कार ने मारी बाइक में टक्कर कोतवाली क्षेत्र के गांव रम्पुरा कोन के रहने वाले विनोद 35 पुत्र छोटेलाल गुरुवार को अपनी बहन के घर शाहगढ़ गए थे। शाम को वह अपनी बेटी स्वाति को लेकर वापस घर लौट रहे थे। खमरिया पटटी तिराहे के पास अनियंत्रित गति से आ रही कार ने विनोद की बाइक में टक्कर मार दी। इससे पिता पुत्री गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। दोनों को एंबुलेस से उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान विनोद की मौत हो गई। जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वह रोते ...