पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- बिलसंडा, संवाददाता। सड़क हादसे में बिलसंडा में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। नगर के मोहल्ला शाखा मैदान निवासी फिदा हुसैन एक राइस मिल पर मजदूरी करते हैं। मंगलवार रात को वह घर वापस लौट रहे थे। बमरोली रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात बाद में उनको टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उन्हें लेकर बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच किया। दूसरी घटना मंगलवार दोपहर को बमरोली रोड पर हुई। शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र मकसूदापुर के रहने वाले राहुल गौड (28) पुत्र श्रवण कुमार अपने मित्र रामवीर के साथ इको कार से बीसलपुर आए थे। वापसी में बमरोली रोड के पा...