लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- शादी के कार्ड बांटने जा रहे बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। दोनों को गंभीर जख्मी हालत में निघासन सीएचसी से लखीमपुर भेजा गया। वहां एक की अस्पताल में दौरान इलाज मौत हो गई। दूसरे का इलाज चल रहा है। सिंगाही थाने के सिंगहा खुर्द गांव का नन्हू शुक्रवार को शादी के कार्ड बंटवाने में मदद के लिए निघासन कोतवाली के तहत रकेहटी देहात के चिड़ीमारनपुरवा गांव निवासी अपने रिश्तेदार धनीराम के यहां गया था। शनिवार सुबह दोनों एक बाइक पर सवार होकर निकले थे। रकेहटी और निघासन के बीच बालाजी धर्मकांटे के पास पड़ोस से निकली तेज ओमनी गाड़ी ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सामने खड़ी पिकअप में पीछे से जा टकराया। कुछ लोगों का कहना था कि ओमनी वाले ने बाइक में टक्कर मार दी। पिकअप वैन में टकराई बाइक का अगला ...