हजारीबाग, अप्रैल 30 -- चौपारण(हजारीबाग ) प्रतिनिधि चौपारण के चय निवासी रुपेश नायक 30 की मौत बुधवार के पूर्वाह्न सड़क हादसे में हो गयी है। वह अपने दोस्त अशोक साव की शादी की रस्म, फलदान में शरीक होने की तैयारी कर रहे थे। दूल्हे के साथ मार्केटिंग करने के लिए निकले थे। तभी मध्य गोपाली के निकट उनकी बाइक सड़क हादसे का शिकार हो गयी। वह कर्नाटक में कनिष्ठ अनुवादक के पद पर कार्यरत थे। हादसे में बाइक चालक दूल्हा अशोक साव घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, रूपेश नायक पिता स्वर्गीय भुनेश्वर साव अपने दोस्त अशोक के साथ बाइक पर सवार होकर चौपारण फल खरीदने गए थे। दोस्त अशोक की शादी के लिए फलदान की रस्म चौपारण बुधवार को ही बेला गांव में होने वाली थी। चौपारण से अपने गांव लौटते समय, मध्यगोपाली के पास अचानक एक मवेशी सड़क पर दौड़ आया और उनकी बाइक से टकरा गयी। बाइक ...