सहारनपुर, जून 24 -- रामपुर मनिहारान। सहारनपुर-बड़गांव मार्ग पर गांव चकवाली के पास कार और बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दवा व्यापारी और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। व्यापारी की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। सोमवार को सहारनपुर के किशनपुरा के रहने वाले दवा व्यापारी सुमेश ब्रेजा अपने बेटे सानिध्य के साथ कार में सवार होकर बड़गांव मार्ग से जा रहे थे। गांव चकवाली के पास सामने से आई बोलोरो की कार से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। हादसे गंभीर रूप से घायल पिता सुमेश को उनके बेटे सानिध्य सीएचसी लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते सुमेश को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। हायर सेंटर में इलाज के चलते दव...