सहारनपुर, जनवरी 23 -- गुरुवार की देर रात गांव शेरपुर पूर्वी यमुना नहर के पास दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। गांव शेरपुर पुल के पास दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गईं। जिसमें थाना नकुड़ के गांव बलाल खेड़ी निवासी बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी रॉबिन पुत्र जसवंत, देहात कोतवाली के गांव सकतपुर निवासी शुभम, परिचित कपिल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया गया। जहां से तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। उसके बाद बिजली संविदा कर्मी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। कोतवाली प्रभारी राधेश्याम यादव ने बताया कि बाइकों की टक्कर हो गई थी। जिसमें तीन...