बागपत, मई 7 -- ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को दो लोगों की मौत हो गई। वही खेकड़ा पाठशाला मार्ग पर डम्फर की टक्कर से एक राजमिस्त्री घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार को खेकड़ा क्षेत्र में दो दुर्घटनाओं में तीन मौत हो गई। गाजियाबाद की ओर से हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला मोनू खोखर ट्रक लेकर सोनीपत जा रहा था। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर जैसे ही वह ट्रक लेकर खेकड़ा के पास पहुंचा। पीछे से आए तेज गति के दुग्ध वाहन कैंटर ने ट्रक मे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुग्ध वाहन कैंटर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुग्ध वाहन के चालक प्रयागराज के राम प्रसाद और हेल्पर शामली के झिंझाना के रहने वाले सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक मोनू खोखर भी गंभीर रूप में घायल हो गया। सुचना पर पहुंची पुलिस...