बेगुसराय, जून 13 -- खोदावंदपुर,निज संवाददाता। तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात रोसड़ा- समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर रोसड़ा बाजार की पश्चिमी सीमा क्षेत्र में डाकबंगला तीनबटिया के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की जबरदस्त ठोकर से बाइक सवार तीन लड़कों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। तीनों मृतक खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव के थे। बताया गया है कि तीनों लड़के एक ही बाइक पर सवार थे। सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। वहां घटनास्थल पर तीनों लड़कों के शव क्षत विक्षत स्थिति में पड़े थे। मृतकों के शव के पास से मिले कागज...