गिरडीह, अक्टूबर 13 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के बरमसिया पंचायत अंतर्गत घुज्जी गांव में रविवार को सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घायलों की पहचान मरकच्चो निवासी आदित्य सिंह (18), गोलू कुमार (18 ) और सौरभ पांडे के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक किसी काम से बरमसिया की ओर से आ रहे थे। तभी तेज रफ्तार के कारण अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर पड़ी। दुर्घटना इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये और तीनों को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को उठाकर बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया। आदित्य सिंह और गोलू कुमार की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं तीसरे युवक सौरभ पांडे का इलाज फ...