नोएडा, नवम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में दो महीने पहले सड़क हादसे में हुई तीन छात्रों की मौत के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। हादसे के दौरान छात्रों की बुलेट बाइक ट्रैक्टर में जुड़े पानी के टैंकर से टकराई थी। गाजियाबाद की पंचवटी कॉलोनी में रहने वाले संजय सागर ने न्यायालय को बताया कि उनका बेटा स्वयं सागर जीबीयू से पढ़ाई कर रहा था। 21 सितम्बर की शाम करीब तीन बजे स्वयं सागर अपने दो दोस्तों के साथ जीबीयू से बुलेट बाइक पर सवार होकर खाना खाने जा रहे थे। बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र में चुहड़पुर अंडरपास के समीप उनकी बाइक पेड़ों को पानी देने वाले टैंकर से टकरा गई थी। हादसे में स्वयं सागर, कुश उपाध्याय और समर्थ पुंडीर की दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूरन ...