मुजफ्फर नगर, नवम्बर 28 -- राजपुर-छाजपुर अड्डे पर हुए हुए सड़क हादसे में डाक्टर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। गांव राजपुर छाजपुर निवासी 55 वर्षीय डाक्टर इसराइल गांव परासौली में प्रक्टिस करते थे। गुरुवार को शाम के समय वह नमाज़ अदा कर मस्जिद से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने उन्हें कुचल दिया। जिससे डाक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। डाक्टर की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...