जहानाबाद, अप्रैल 9 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस केंद्र से ट्रैफिक ड्यूटी करने जा रहे पुलिस जवान अभिषेक कुमार के जिनपुरा के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए जख्मी सिपाही को सदर अस्पताल लाया गया जहां पर सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घायल सिपाही उतर प्रदेश के कबीर नगर शहर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि जवान बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहा था इसी क्रम में जिनपुरा के समीप दूसरे वाहन से चकमा खाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में सिपाही अभिषेक कुमार का दोनों कंधा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उच्च इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया। सड़क दुर्घटना में सिपाही के जख्मी की सूचना मिलते ही पुलिस केंद्र के मेजर मोहम्मद शाहनवाज हुसैन अपने पुलिस टीम के...