जमुई, दिसम्बर 8 -- झाझा, नगर संवाददाता सड़क हादसे में झाझा के एक युवक की बेंगलोर में मौत हो गई। वाहन पलटने से हुई घटना के परिणाम स्वरूप हुई मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया है। बताया जाता है कि झाझा के ततवाडीह महापुर के दशरथ यादव की बेंगलोर थाना के समीप टीपर वाहन पलटने से मौत हो गई। इस दुर्घटना में वाहन चालक दशरथ यादव की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने घटना की जानकारी तत्काल परिजनों को दी। पूरे परिवार एवं गांव में मातम छा गया। मृतक दशरथ लंबे समय से बेंगलोर में रहकर टीपर वाहन चलाने का कार्य कर रहे थे।घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा राष्ट्रीय वाहन चालक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद यादव उर्फ फुटल कपार को दी गई। जानकारी मिलते ही वे संघ उन्होंने अन्य सदस्यों और स्वजनों को बेंगलोर भेजा। संघ की पहल पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया...