मऊ, दिसम्बर 3 -- मऊ, संवाददाता। सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर के पास बुधवार को मवेशी को बचाने के प्रयास में बाइक सवार जीएसटी इंस्पेक्टर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के सलाहाबाद मिश्रौली निवासी 25 वर्षीय श्रीराम बेंगलुरू में जीएसटी विभाग में इंस्पेक्टर पद पर तैनात थे। वह दो दिन पहले छुट्टी लेकर घर आए थे। बुधवार की सुबह बाइक से किसी निमंत्रण में जा रहे थे। इसी दौरान सरायलखंसी थाना क्षेत्र के हरपुर के पहुंचते ही मवेशी को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के बगल स्थित लोहे की पाइप से टकरा गई । इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...