उन्नाव, जुलाई 30 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र मियागंज संडीला मार्ग पर सोमवार सुबह बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध जख्मी हो गया था। घायल का परिजन लखनऊ मेडिकल कॉलेज में इलाज करवा रहे थे। मंगलवार शाम हालत बिगड़ने से वृद्ध की मौत हो गई। बुधवार घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम बाद परिजनों ने शव का परियर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। औरास थाना क्षेत्र के बिश्रामखेड़ा गांव के रहने वाले वृद्ध सुट्टू रावत रविवार को माखी थाना क्षेत्र के मेथीटीकुर गांव बहन के घर त्योहारी देने गया था। सोमवार को साइकिल से वापस लौट रहा था। तभी डालखेडा गांव के पास बाइक चालक ने टक्कर मार दी। वृद्ध को गंभींर हालत में मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से परिजन लखनऊ मेडिकल कालेज ले गए। मंगलवार को उस...