मुजफ्फरपुर, मई 23 -- साहेबगंज, हिसं। साहेबगंज से पटना जाने के दौरान सड़क हादसे में जख्मी पकड़ी बसारत पंचायत के घनैया निवासी रवींद्र कुमार के पुत्र जयशंकर कुमार (45) की पटना में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बुधवार को जयशंकर कुमार जिताछपरा के सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश कुंवर के साथ बाइक से पटना जा रहे थे। इसी दौरान सोनपुर लालू यादव चौक के समीप वाहन की ठोकर से दोनों घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को पीएमसीएच पहुंचाया। वहां से एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान जयशंकर कुमार ने दम तोड़ दिया। जयशंकर को एक बेटा और दो बेटियां हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...