समस्तीपुर, दिसम्बर 28 -- चकमेहसी। चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा का एक युवक सड़क हादसे में जख्मी हो गया। शनिवार की देर रात इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गई। मृतक सोमनाहा वार्ड 10 निवासी देव नारायण महतो का पुत्र संतोष कुमार महतो (42) बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टारा से बिरौली जाने वाली मुख्य पथ पर टारा के समीप वह साइकिल से जाने के दौरान 24 दिसंबर को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। शनिवार की देर रात इलाज के दौरान संतोष कुमार महतो की मौत हो गई। रविवार की सुबह युवक का शव लेकर परिजन गांव पहुंचे। सूचना पर चकमेहसी पुलिस थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में मृतक ...