उन्नाव, अगस्त 12 -- पुरवा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के तारागढ़ी गांव के पास शनिवार को दो बाइक की भिड़ंत में पिता व आठ वर्षीय बेटा जख्मी हो गए थे। हादसा उस समय हुआ जब साले के साथ बाइक पर सवार होकर पिता अपने मासूम बेटे के साथ राखी बंधवाने के लिए जा रहा था। परिजनों ने मासूम को कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रविवार देर रात बच्चे की मौत को लेकर परिजन बेहाल होते रहे। पिता ने पुलिस में तहरीर देकर बाइक चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। लखनऊ थाना सरोजिनी नगर क्षेत्र के दरोगाखेड़ा गांव के रहने वाले बच्चूलाल के बेटे राघवेंद्र ने पुरवा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि कि नौ अगस्त दोपहर वह अपनी पत्नी तनुष्का व आठ माह के बेटे रुद्रांश और अपने साले प्रियांशु सागर और मामा छुन्नालाल के संग बाइकों से बीघापुर थाना क्षेत्र के रुझिई गांव निवासी अ...