मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- साहेबगंज। धरमपुर राम और मुंजा बंगरा मोड़ के समीप सड़क हादसे में जख्मी कमलेश्वर बैठा (46) ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वार्ड सदस्य राजू बैठा ने बताया कि कमलेश्वर बैठा 19 अगस्त की अहले सुबह बाइक से झपही देवी चौक की ओर जा रहा था। इसी दौरान मुंजा बंगरा धरमपुर राम मोड़ के समीप वाहन की ठोकर से जख्मी हो गया था। परिजन मुजफ्फरपुर शहर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, वहां से एसकेएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्हें तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...