उन्नाव, मई 6 -- चकलवंशी। औरास थाना क्षेत्र के संडीला चकलवंशी मार्ग स्थित छेदियाखेड़ा गांव के पास शनिवार रात दो बाइक की भिड़ंत में दम्पति घायल हो गए थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डाक्टर ने पति की हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया था। मगर परिजन उसका निजी अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। जहां सोमवार सुबह इलाज दौरान हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की देर शाम शव गांव पहुंचा तो चीख पुकार मच गई। जबकि पत्नी मियागंज स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आसीवन थाना क्षेत्र के बनौनी गांव के रहने वाले श्रीपाल का बड़ा बेटा वीरेंद्र एचटी बिजली उपकेंद्र महमूदाबाद सीतापुर में जेई क...