बेगुसराय, जुलाई 25 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। सड़क दुर्घटना में जख्मी बाइक सवार युवक की मौत इलाज के दौरान बेगूसराय में गुरुवार की रात हो गई। मृतक की पहचान गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मैसना गांव निवासी सुन्देश्वरी यादव के 26 वर्षीय पुत्र सावन कुमार यादव के रुप में की गई है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक 09 जुलाई को बाइक से कहीं जा रहा था। मसुराज-योगीडीह पथ पर चिमनी के समीप किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सुनसान जगह पर लावारिस हालत में सड़क किनारे पड़े बाइक सवार जख्मी युवक को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...