उन्नाव, जुलाई 12 -- फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के हरदोई उन्नाव मार्ग स्थित मंगलीखेड़ा गांव के पास गुरुवार देर रात सड़क हादसे में घायल युवक की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के ककरौरा गांव के रहने वाले महेश का छब्बीस वर्षीय बेटा शिवम उर्फ शिवा वाहन चलाकर जी विकोपार्जन करता था। वह हरदोई जिले के थाना मल्लावां के किसी गांव में अपनी रिश्तेदारी में बाइक से गया था। वहां से वह गुरुवार देर रात वापस घर आ रहा था। मंगलीखेड़ा गांव के पास अज्ञात वाहन के बाइक में टक्कर मार दी। इससे शिवा जख्मी हो गया। उसको फतेहपुर चौरासी सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां इमर्जेंसी डॉक्टर ने हैलट रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे लेकर हैलट में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह शिवा की मौत हो गई। शिव...