समस्तीपुर, मई 10 -- दलसिंहसराय, निसं। थाने के मंसूरचक रोड में गुरुवार की शाम तेज रफ्तार कार की ठोकर से साइकिल सवार एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान शहरी वार्ड संख्या 27 निवासी झपसी पासवान (58) के रूप में की गई है। सूचना पर पुलिस ने ठोकर मारनेवाले कार को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार भटगामा के 31 नंबर गुमटी के पास स्थित अपने घर से झपसी मिल से चोकर लाने के लिये साइकिल से खैरबन जा रहा था। इस दौरान मंसूरचक जानेवाली पथ पर चढ़ते ही शहर की ओर आ रही कार की ठोकर से सड़क पर गिरकर झपसी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था। स्थानीय लोगों के सहयोग से पहले स्थानीय एवं बाद में बेगुसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये उन्हें भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात झपसी ने दम तोड़ दिया। इसके बाद शुक्रवार को शव के साथ दलसिंहसराय आने पर पुलिस ने शव को...