अररिया, अगस्त 29 -- रामपुर-मदनपुर मार्ग खरहर पुल पर बुधवार को हुई थी घटना घटना बाइक पर दो बच्चा व दो महिला समेत समेत पांच लोग सवार थे पटेगना। एक संवाददाता सदर प्रखंड के रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत से मदनपुर जाने वाली मार्ग के खरहर पुल के निकट बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक 55 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी अनुसार मदनपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या तीन अंतर्गत कसैला गांव निवासी स्व हसीब की पत्नी मृतिका हुमेरा खातून एक बाइक पर सवार हो बुधवार दोपहर अररिया जा रही थी। बाइक पर दो बच्चा व मृतका समेत दो महिला और चालक सवार थे। इसी बीच सामने से आ रही बाइक को बचाने में बाइक पुल से नीचे बने गड्ढे में गिर गया तथा बाइक पर सवार सभी घायल हो गए। खरहर गांव के लोगों ने सभी घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डा...